
विश्वनाथ ( विभास) । विश्वनाथ चारिआलि शहर के विश्वनाथन घाट रोड में स्थित दा व्हाइट हिल रेसिडेंट के अंतर्गत मिलेनियाम मार्केट में गत दिन होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में विश्वनाथ के विधायक प्रमोद बरठाकुर, बिहाली के विधायक विनोद दिगंत घाटोवाल, विश्वनाथ चारिआलि नगरपालिका के अध्यक्ष अमर ज्योति बरठाकुर, विश्वनाथ के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला मुख्य मार्ग प्रमुख व सुचिकित्सक डॉ. सरजीत दास, पाभोई चाय बागान के प्रबंधक भरत सिंह राठौड़, समाजसेवी रवीन्द्र सिंह, प्रभुनाथ सिंह, शंकरलाल पारीक ने शिरकत की। इन अतिथियों को होली मिलन समारोह के मुख्य आयोजक कर्ता व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विश्वनाथ जिला व्यवस्थापक प्रमुख छत्तर सिंह पंवार ने राजस्थानी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गले मिलाकर अभिनंदन किया। सभी को अबीर का तिलक लगाकर तथा गुलाब फूलों के गुच्छे से स्वागत किया गया। तत्पश्चात होली मिलन समारोह के मौके पर महिलाओं ने जमकर नृत्य भी की । इस मौके पर आमंत्रित गायक ने अपने गीतों से समां बांधा।
