विश्व कुकी- जो बौद्धिक परिषद गैरकानूनी घोषित

विश्व कुकी- जो बौद्धिक परिषद गैरकानूनी घोषित

इंफाल (हि.स.) । मणिपुर सरकार ने विश्व कुकी- जो बौद्धिक परिषद (डब्ल्यूकेजेडआईसी) को गैर कानूनी संगठन घोषित कर दिया है। सरकार ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए मोरेह और आसपास के क्षेत्रों में अभियान में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए। मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य कैबिनेट की एक आपात बैठक हुई। इस बैठक में मोरेह के एमपीएस, एसडीपीओ चिंगथम आनंद कुमार की हत्या के बाद राज्य में उत्पन्न कानून और व्यवस्था की स्थिति पर विचार- विमर्श किया गया। कैबिनेट ने विश्व कुकी- जो बौद्धिक परिषद (डब्ल्यूकेजेडआईसी) को ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 3 के तहत एक गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया है। इसके अलावा कैबिनेट ने अपराधियों को पकड़ने के लिए मोरेह और आसपास के क्षेत्रों में एक संयुक्त अभियान शुरू करने और दोषियों की गिरफ्तारी तक इसे जारी रखने का भी निर्देश दिया है। इसके लिए इंफाल से अतिरिक्त राज्य बल भेजा गया है।