वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर पर लगा 6 साल का बैन

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर पर लगा 6 साल का बैन

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स परेशानी में घिर गए हैं। दरअसल आईसीसी ने कड़ा एक्शन लेकर उनपर 6 साल का बैन लगा दिया है। उन्होंने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब दोषी होने के कारण उन्हें 6 साल के लिए क्रिकेट से बैन किया गया है। आईसीसी के बैन के बाद वह दुनिया भर की टी20 लीग में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल, सैमुअल्स ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड में रहकर एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन किया है। जिसके बाद उन्हें क्रिकेट से बैन कर दिया गया है। अब सैमुअल्स दुनिया भर की टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। आईसीसी ने बताया कि बैन पूरे 6 साल तक रहेगा। जो 11 नवंबर 2023 से शुरू होगा। आईसीसी इंटीग्रिटी यूनिट के प्रमुख एलेक्स मार्शन ने प्रतिबंध की घोषणा कर कहा, सैमुअल्स करीब दो दशकों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एंटी करप्शन सेशन में कई बार हिस्सा लिया। एंटी करप्शन को लेकर क्या जिम्मेदारी बनती है। इससे उन्हें परिचित होना चाहिए था । इससे पहले ईसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी की भूमिका में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सितंबर 2021 में सैमुअल्स पर 2019 में टी20 लीग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए थे। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सैमुअल्स ने 71 टेस्ट, 207 वनडे अंतरराष्ट्रीय और 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 11, 134 रन बनाने के अलावा 152 विकेट भी चटकाए। उन्होंने नवंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था ।