
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इस साल बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में लोकप्रिय सोनाझुरी हाट में होली मनाने पर रोक लगा दिया है। सोनाझुरी हाट यूनेस्को की धरोहर स्थल विश्व भारती के शांतिनिकेतन परिसर के पास स्थित है । बोलपुर के डीविजलन फॉरेस्ट ऑफिसर राहुल कुमार ने बताया कि इलाके में कई बैनर लगाए गए हैं, जिनमें लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे (जिनमें बड़ी संख्या में विदेशी और घरेलू पर्यटक हो सकते हैं) वहां न तो गाड़ी पार्क करें और न ही रंगों का त्योहार होली मनाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि पर्यटकों से होली उत्सव की वीडियोग्राफी भी नहीं करने का अनुरोध किया गया है। राहुल कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि विभाग रोक लागू कराने कराने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन से सहयोग मांगेगा, लेकिन बेहतर समझ के लिए इसे लोगों पर छोड़ देगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्वभारती के प्रवक्ता ने कहा जख्मी हो गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने बीएलए के 30 लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया है तो दूसरी तरफ बीएलए का कहना है कि उसने भी पाकिस्तान के 27 सैनिकों को मार गिराया है। बीएलए के लड़ाकों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर मंगलवार को दोपहर करीब 01 बजे हमला करके उसके यात्रियों को बंधक बना लिया था। इस हमले को बोलान जिले के माशकाफ इलाके के गुडालार और पीरू कुनरी के बीच अंजाम दिया गया। यह पहाड़ी इलाका है, जिसके कारण ट्रेन धीमी गति से जा रही थी। ट्रेन की कुल नौ बोगियों में 400 से अधिक यात्री सवार थे। घटनास्थल क्वेटा से करीब 157 किलोमीटर दूर है। बीएलए लड़ाकों ने घटना को अंजाम देने के करीब दो घंटे बाद ही अपने कब्जे से महिलाओं, बच्चों और बलूच से संबंध रखने वाले लोगों को मुक्त कर दिया था। बाकी को बंधक बनाया हुआ है। बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस और आईएसआई के अधिकारी-कर्मचारी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीएलए के हमले के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तानी सेना ने यात्रियों की रिहाई के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो 27 घंटे बाद भी चल रहा है। इस बीच, बीएलए ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर कहा है कि यह इंसाफ और जिंदा रहने की लड़ाई है, इसलिए बलूचिस्तान के लोगों से इस संघर्ष में शामिल होने का आह्वान किया है।
