
नई दिल्ली। भारतीय टीम से बाहर चले रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के साथ विशाखापत्तनम पहुंचे हैं। इससे ये माना जा रहा है कि शार्दुल को सुपरजायंट्स की टीम चोटिल तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह शामिल करेगी। शार्दुल को गत वर्ष हुई नीलामी में किसी ने नहीं खरी था पर टूर्नामेंट शुरू होते ही उन्हें सुपरजायंट्स का साथ मिला है। लखनऊ सुपरजायंट्स को आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से खेलना है। लखनऊ की टीम अपने तेज गेंदबाजों की चोट से परेशान है, ऐसे में वह अनुभवी शार्दुल को लेकर इस कमी को काफी हद तक पूरा करना चाहेगी। टीम के 4 तेज गेंदबाज मयंक यादव, आवेश खान, आकाश दीप और मोहसिन चोट के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। मयंक, आकाश दीप और आवेश कुछ मैच बाद वापसी कर सकते हैं पर मोहसिन के खेलने की कोई संभावना नहीं है जिसको देखते हुए ही शार्दुल को टीम में जगह मिलना तय है। लखनऊ ने इस सत्र में जब से ट्रेनिंग कैंप लगाया था तब से ही शार्दुल को अपने साथ शामिल कर लिया था। इसका कारण है कि टीम ने शुरु से ही उन्हें अपनी योजना का हिस्सा बनाया था। शार्दुल की ही तरह शिवम मावी भी टीम के ट्रेनिंग कैंप में थे। ऐसे में वह भी किसी चोटिल गेंदबाज की जगह ले सकते हैं।
