शिक्षक को गोली मारकर बदमाश लूट ले गए बाइक और नकद

शिक्षक को गोली मारकर बदमाश लूट ले गए बाइक और नकद

शिक्षक को गोली मारकर बदमाश लूट ले गए बाइक और नकद

गोलाघाट ( हिंस) । बोकाखात लताबाड़ी में रामदेव मंदिर के पास गुरुवार दोपहर बंदूकधारियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर घायल कर उनसे बाइक और रुपए छीनकर ले भागे । बाइक के मालिक शिक्षक की पहचान बोकाखात के सेउजीपार गांव के उदय चांगमाई के रूप में की गई है। बोकाखात के दिफलूपथार हाई स्कूल के शिक्षक उदय चांगमाई स्कूल की छुट्टी के बाद बोकाखात स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी बोकाखात के लताबाड़ी स्थित रामदेव मंदिर के पास बदमाशों ने गोली चलाकर उन्हें घायल कर दिया और बजाज बाइक (एएस- 05टी-7203) छीनकर नकदी के साथ ले गए। घायल उदय चांगमाई को बोकाखात के शहीद कमला मिरी अनुमंडलीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जोरहाट मेडिकल कालेज हॉस्पिटल (जेएमसीएच) रेफर कर दिया गया।

Skip to content