श्यामा काली मंदिर में चोरी के अलंकरणों के साथ सात चोर गिरफ्तार

श्यामा काली मंदिर में चोरी के अलंकरणों के साथ सात चोर गिरफ्तार

श्यामा काली मंदिर में चोरी के अलंकरणों के साथ सात चोर गिरफ्तार

ग्वालपाड़ा (हिंस)। ग्वालपाड़ा में श्यामा काली मंदिर से चोरी किए गए लाखों रुपये मूल्य के गहने आज बरामद कर लिया गया। इस सिलसिले में सात चोरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि 19 अक्तूबर को श्यामा काली मंदिर के गहने चोरी करके उसे दक्षिण सलमारा में एक आभूषण की दुकान में बेच दिया गया था। चोर श्यामा काली मंदिर का मुख्य द्वार तोड़कर मंदिर में घुसे थे। मंदिर में घुसकर श्यामा काली की प्रतिमा को पहनाए गए सारे जेवर उतार कर चोर ले गए थे। इस दौरान चोरों ने अपने मुंह पर कपड़े बांध रखे थे। सारा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका था । इस पर कार्रवाई करते हुए ग्वालपाड़ा पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापामारी की। इस छापामारी के दौरान मोमिनुल इस्लाम, इब्राहिम अली जैसे शातिर चोरों के साथ ही कुल सात चोर अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए। चोरी किए गए सभी आभूषण बरामद कर लिए गए। लूट में प्रयुक्त बोलोरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा आगे के कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।

Skip to content