
होजाई (निसं)। स्थानीय श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाए जाने वाले श्री हनुमान जन्मोत्सव के सफल आयोजन के लिए राजेश केजड़ीवाल व प्रमोद मोर को संयोजक बनाया गया है। वही कोषाध्यक्ष का दायित्व निरंजन सरावगी व खाद्य विभाग की जिम्मेदारी कैलाश मोर को दी गई है। इसके अलावा जीवंत झांकियां को तैयार करने हेतु संयोजक- मंजू भीमसरिया, नीतू मोर, रीना भीमसरिया, रेखा भीमसरिया, रश्मि भीमसरिया, सरिता छावछरिया, बबीता कयल, प्रियंका सरावगी, कृष बजाज को बनाया गया है। वही हनुमान ध्वज हेतु अमन जड़ीवाल से धर्म प्रेमी जन संपर्क कर सकते हैं । आगामी 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलने वाले तीन दिवसीय महोत्सव के अवसर पर पहले दिन सायं 3:30 बजे कलश यात्रा के साथ बालाजी महाराज की एक भव्य व विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी । बालाजी इंजीनियरिंग से निकलने वाली शोभायात्रा में कई नैनाभी राम अर्चना, महास्नान, सहस्त्राभिषेक, स्वामणी का भोग, छप्पन भोग, पूर्णिमा की महाज्योत व 1:00 बजे महा आरती की जाएगी। वही 6:30 महा आरती के बाद सवामण के लड्डू का भोग संजीव हनुमान के हाथों लगाया जाएगा जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा। उल्लेखयोग्य है कि संजीव हनुमान के हाथों से लगाए गए इस प्रसाद को ग्रहण करने हेतु भारी भीड़ उमड़ीती है। तीसरे दिन रविवार को प्राप्त 10:30 बजे हवन, 12:00 बजे पूर्णाहूति व महाआरती की जाएगी। मध्यान 3:00 बजे सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा, साइंस 6:00 से भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें अतिथि कलाकार राजस्थान से हनुमान पारीक व जोरहाट समर्पिता दे भजनों की गंगा बहाएंगे। रात्रि 9:00 बजे बाद प्रसा का आयोजन होगा। कार्यक्रम संयोजक राजेश जड़ीवाल व प्रमोद मोर ने सभी धर्मप्रेमी जनों से अनुरोध किया है कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों में सपरिवार पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं व बालाजी महाराज के श्री चरणों में अपनी हाजिरी लगाई ||
