
जोधपुर (हिंस) फलोदी के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में दंपती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं डेढ़ साल की मासूम सहित दो लोग घायल हैं। कार सवार जोधपुर एम्स से बच्ची का इलाज करवा कर लौट रहे थे। एक्सीडेंट चाबा गांव के पास मंगलवार रात को हुआ । एक्सीडेंट में कार पूरी तरह से पिचक गई थी। घायलों को मुश्किल से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार हादसे में भोजाकोर के ग्रेड सेकेंड टीचर गणेश राम (32) पुत्र रामूराम और उनकी पत्नी ममता की मौत हो गई। वहीं सीनियर स्कूल के एलडीसी भादरा, हनुमानगढ़ निवासी अजय कुमार (35) ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। गणेश और ममता की डेढ़ साल की बेटी मनस्वी शेरगढ़ हॉस्पिटल में एडमिट है। वहीं गणेशराम के दोस्त और स्कूल लेक्चरर बरजासर बीकानेर निवासी गिरधारीराम ( 30 ) गंभीर घायल हैं। उन्हें शेरगढ़ से जोधपुर रेफर किया गया है। सभी लोग गणेशराम और ममता की बेटी मनस्वी का इलाज कराने के लिए मंगलवार को जोधपुर एम्स आए थे। शाम करीब सात बजे वे जोधपुर से राजमथाई जैसलमेर के लिए रवाना हुए थे। रात करीब दस बजे चाबा गांव के नजदीक सामने से आ रहे डंपर ने कार को टक्कर मार दी। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों टीचर और क्लर्क जैसलमेर के राजमथाई में अलग-अलग जगह पोस्टेड थे। पुलिस का कहना है कि आरोपित डंपर चालक की तलाश की जा रही है। जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है वो सरकारी क्लर्क अजय की कार थी। वो ही ड्राइव भी कर रहे थे। हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से भाग निकला। वहीं, घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और किसी तरह पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इनमें बच्ची को मामूली चोट लगी है।
