
झज्जर (हिंस ) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि स्वामी दयानंद ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सुधार और ज्ञान से उजाला करने को समर्पित कर दिया। उनकी सुधारवादी विचारधारा से ही स्वदेशी और स्वराज मंत्र मिला। उनके इसी मंत्र से प्रेरित होकर देश की आजादी के लिए अनेक देशवासियों ने त्याग और बलिदान दिया। स्वामी जी की विचारधारा आज भी हमें नवाचार की ओर अग्रसर करती है । भारत वर्ष की इस समृद्ध परंपरा को गुरुकुल आगे बढ़ा रहे हैं। धनखड़ गुरुकुल झज्जर के 109वें वार्षिक समारोह में मौजूद विद्यार्थियों व अन्य लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरुकुल ने इस क्षेत्र में सनातनी परंपरा और नैतिकता की शिक्षा को निरंतर आगे बढ़ाने का सराहनीय कार्य किया है। धनखड़ ने शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को नमन किया । धनखड़ ने कहा कि स्वामी ओमानंद सरस्वती ने स्वामी दयानंद की विचारधारा के प्रचार-प्रसार में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी सनातनी परपंरा को आगे बढ़ाया। धनखड़ ने कहा कि मैकाले शिक्षा नीति दूसरों के पीछे- पीछे चलना सिखाती है । हमारे वेद व सनातनी शिक्षा नवाचार और सुधार की ओर अग्रसर करती है। हमारी सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए बजटीय प्रावधान जैसे निर्णय हमें नई तकनीक और नए ज्ञान के साथ आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं । सनातनी शिक्षा की बदौलत हमारे वैज्ञानिकों ने कोरोना के दो-दो टीके बनाकर देशवासियों को कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित किया और दूसरे देशों को भी टीके देने वाला देश बना । भाजपा नेता धनखड़ ने कहा कि भारत के युवा अपनी संस्कृति और संस्कारों को तकनीक के साथ समावेश आगे बढ़ रहे हैं। यह बढ़ते हुए भारत की असली ताकत है। प्रयागराज महाकुंभ में पूरी दुनिया ने सनातनी संस्कृति को माना और प्रंशसा की। भाजपा की रीति और नीति में सनातनी संस्कृति के साथ राष्ट्र विकास सर्वोपरि है। आज भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में हर भारतीय का सपना वर्ष 2047 तक विकसित भारत हो अपना । इसके लिए जरूरी है कि हम अपने संस्कारों और संस्कृति के साथ नवाचार को अपनाएं। गुरुकुल महाविद्यालय पहुंचने पर आचार्य विजयपाल ने ओमप्रकाश धनखड़ का वैदिक परंपरा से स्वागत किया। इस अवसर पर सवामी सुमेधानंद, डॉ. योगानंद शास्त्री, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि व चेयरमैन कप्तान बिरधाना भी मौजूद रहे।
