सनातन के बयान पर घमंडिया गठबंधन चुप क्यों : दीप्ति

सनातन के बयान पर घमंडिया गठबंधन चुप क्यों : दीप्ति

सनातन के बयान पर घमंडिया गठबंधन चुप क्यों : दीप्ति

उदयपुर ( हिंस) । वर्तमान राजस्थान सरकार भाजपा हर मोर्चे पर विफल रही है। चाहे वह महिला सुरक्षा हो, पेपर लीक मामला हो, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो या महिलाओं को पेंशन, बिजली एवं पेट्रोल डीजल की दरों से आम जनता को राहत देने के दावे हों, सभी ओर से आमजन परेशान हैं। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री एवं जिला प्रवासी प्रभारी दीप्ति रावत ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान महिला उत्पीड़न में देश में शीर्ष स्थान पर है । कांग्रेस के पांच वर्ष के शासन में दो लाख महिला उत्पीड़न एवं 30 हजार महिला दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज हुई। इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह सरकार कैसे चल रही है। कभी बकरी चराती हुई बच्ची से दुष्कर्म करके जला देना, कही गर्भवती महिला को निर्वस्त्र करके घुमाना, हाल ही में प्रतापगढ़ जिले में दो बच्चियों के आत्महत्या का प्रकरण, उदयपुर जैसे शांत शहर में सरकार की लापरवाही से कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या करने जैसी घटनाए राज्य की कानून-व्यवस्था की गवाही दे रही है। राज्य में मंदिरों एवं तोरण द्वार को तोड़ा जा रहा है, राज्य में तुष्टीकरण चरम सीमा पर है। राजस्थान सरकार के कुशासन को जनता आने वाले चुनाव में जवाब देगी एवं सबक सिखाएगी । विपक्षी गठबंधन पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि उदय स्टालिन का वक्तव्य देखिये, वह सनातन मिटाने का दावा कर रहा है, जिस पर पूरा विपक्ष चुप है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल को याद करते हुए अंत्योदय योजना, पंचायत राज एवं महिलाओं की सुरक्षा का जिक्र किया, केंद्र में मोदी सरकार की जल मिशन योजना, किसान नीति, उज्ज्वला योजना, हर घर इज्जतघर आदि जन लाभार्थी योजनाओं का वर्णन किया। चुनाव में भाजपा के मुद्दों के सवाल पर उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यों, जनहितैषी नीतियों, सुशासन एवं विकास का रोड मैप लेकर उतरेगी जिनके उदाहरण भाजपा शासित राज्य हैं, भाजपा में छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भी महत्व है किसी की भी उपेक्षा नहीं की जाती है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक, जिला महामंत्री डॉ. किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, पूर्व सभापति एवं प्रदेश प्रतिनिधि युधिष्ठिर कुमावत उपस्थित थे।

Skip to content