
गुवाहाटी (विभास) । सनातन हिंदू आर्मी ने फैंसी बाजार शनि मंदिर चौराहे पर रामनवमी उत्सव का पालन किया। इस अवसर पर दोपहर को भगवा ध्वज पहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व पार्षद महावीर स्वामी ने भारत माता के चित्र के आगे माल्यार्पण कर भगवा ध्वज फहराया। इस अवसर पर उनके साथ सनातन हिंदू आर्मी के प्रमुख मनोज डेका, सचिव सिद्धार्थ पारीक, पार्षद प्रमोद स्वामी और कार्यक्रम संचालक अमित कंसल के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। शाम को नाम कीर्तन एवं हनुमान चालीसा पाठ के साथ आध्यात्मिक कार्यक्रम किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उनके साथ सनातन आर्मी के प्रमुख मनोज डेका, भाजपा नेता मधुराम डेका, जीएमडीके सह आयुक्त मुक्ति डेका, समाजसेवी परेश पारीक, श्याम सुंदर पारीक, पारीक सभा के अध्यक्ष दिनेश पारीक, हिंदू आर्मी के सचिव सिद्धार्थ पारीक के अलावा कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्थ सारथी महंत ने अपने संबोधन में कहा कि रामनवमी हम सिर्फ राम की पूजा के लिए ही नहीं मानते बल्कि रामचंद्र जी के आदर्शो को अपने जीवन में उतरने के लिए मनाते हैं। हम जब सोचते हैं कि धर्म सिर्फ उपासना है, धर्म नीति नियम है। किंतु यदि हम राम के जीवन चरित्र को देखेंगे और उन्होंने जो काम किया उन्हें देखेंगे तो हम समझ जाएंगे की रामचंद्र ने धर्म की व्याख्या व संज्ञा को केवल नीति नियम में ही बांध के नहीं रखे थे । श्री राम के लिए धर्म न्याय था और वह न्याय के पद पर ही चलते थे। वे सत्य, त्याग, ममता के पथ पर चलते थे। धर्म के लिए त्याग जरूरी है। बिना त्याग के धर्म का पालन नहीं हो सकता। हिंदू आर्मी के प्रमुख मनोज डेका ने भी सनातन हिंदू धर्म की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया । कार्यक्रम में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में असंख्य लोगों ने अपना योगदान दिया । असमिया नाम कीर्तन में भी लोगों ने श्री रामचंद्रजी का गुणगान किया।
