
मुरादाबाद ( हिंस)। समाज के कमजोर वर्ग को लाभ देने और उसके विकास के लिए वक्फ कानून में संशोधन हुआ है। वक्फ की जमीनों में जिन लोगों ने घोटाले किए हैं, उन घोटालेबाजों और अनैतिक रूप से संपत्ति अर्जित करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को सुबह भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। चौधरी भूपेंद्र सिंह ने नए वक्फ कानून पर आगे कहा कि हम जमीनों को बचाने वाले लोग हैं। भाजपा की विचार धारा और कार्य पद्धति स्वदेशी है, जबकि अन्य राजनीतिक पार्टियों की विदेशी विचारधारा है। वक्फ संशोधन अधिनियम का सभी को समर्थन करना चाहिए था लेकिन वोट बैंक की राजनिति के कारण इसका विरोध किया गया।
