
जयपुर (हिंस)। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने मंगलवार को पुलिस आयुक्तालय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया। मार्च 2025 का कांस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार के लिए जिला पूर्व से चयनित पुलिस थाना एसएमएस अस्पताल के कांस्टेबल वेदवीर ने एसएमएस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर कड़ी मेहनत व लगन से कार्रवाई करते हुए दो मुल्जिमों को गिरफ्तार कर सात लाख रूपये से अधिक कीमत के 43 एंड्रायड मोबाईल बरामद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला पश्चिम के सुभाष निठारवाल कार्यालय सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा द्वारा हाथोज बस स्टैंड से एक युवक को काले रंग कि स्कोर्पियो में उठाकर जबरदस्ती ले जाने एवं फोन से फिरौती के पांच लाख रुपए मांग के संबंध में वायरलैस सेट पर मैसेज सुन कर स्कोर्पियो के नंबर की जानकारी की व उस गाडी की तलाश में लगा । उक्त स्कोर्पियो को झोटवाड़ा की तरफ जाते देख कर गाडी का स्वयं पीछा किया व तुरन्त थानाधिकारी कालवाड को बताया जिस पर अविलंब चार आरोपियों को दस्तयाब किया गया। जिला उत्तर के गिरधर सिंह पुलिस थाना माणकचैक ने तीन प्रकरणों में चार मोटसाईकिलें व 12 एसी आउटडोर के पार्ट्स बरामद करवाने सीसीटीवी फुटेज चैक कर चोरी करने वाली गैंग की पहचान करवाने में अहम भूमिका निभाई। जिला दक्षिण के छोटूराम पुलिस थाना मानसरोवर ने ट्रेक्टर-ट्रोली चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किये गए ट्रेक्टर-ट्रोली को बरामद करवाने व अन्य प्रकरण में तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर सात मोटरसाईकिलें बरामद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संतोष कुमार यातायात शाखा पूर्व ने जयपुर शहर के व्यस्तम तिराहे नारायण सिंह सर्किल पर करीब आठ माह तक तैनात रहकर यातायात का सुगम संचालन, तिराहे पर बसों की सुव्यस्थित पार्किंग व्यवस्था आदि देर रात्री तक ड्यूटी कड़ी मेहनत व लगन से किया है।
