सस्ता सुंदर नामक ऑनलाइन एप के खिलाफ बंगाईगांव केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दवा नियंत्रक को सौंपा स्मार-पत्र

सस्ता सुंदर नामक ऑनलाइन एप के खिलाफ बंगाईगांव केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दवा नियंत्रक को सौंपा स्मार-पत्र
सस्ता सुंदर नामक ऑनलाइन एप के खिलाफ बंगाईगांव केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दवा नियंत्रक को सौंपा स्मार-पत्र

बंगाईगांव। बंगाईगांव केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा सस्ता सुंदर नामक ऑनलाइन एप के विरुद्ध में मंगलवार को बंगाईगांव के ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से राज्य के भार प्राप्त दवा नियंत्रक को एक स्मारक पत्र प्रदान किया। इस एप के माध्यम से रोगियों को लुभाने के लिए विभिन्न सामाजिक माध्यमों से भ्रमात्मक विज्ञापन प्रसारित किया जा रहा है जो कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के विरुद्ध है । इस कानून के तहत ऐसे विज्ञापन गैरकानूनी होते हैं । स्मारक पत्र में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है ताकि ऐसे विज्ञापनों से आम जनता विशेष कर रोगियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। बंगाईगांव के ड्रग इंस्पेक्टर तसलीमा जहांन ने इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर दवा विक्रेताओं की ओर से अध्यक्ष अरूप कुमार मलिक, उपाध्यक्ष परमानंद र पाटगिरी, सचिव अशोक चौधरी, कोषाध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल, सदस्य नीताई पाल, परेश कुंडू, ह दीपंकर घोष उपस्थित थे।

सस्ता सुंदर नामक ऑनलाइन एप के खिलाफ बंगाईगांव केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दवा नियंत्रक को सौंपा स्मार-पत्र
सस्ता सुंदर नामक ऑनलाइन एप के खिलाफ बंगाईगांव केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दवा नियंत्रक को सौंपा स्मार-पत्र