
रंगिया (विभास)। रंगिया के सारथी शांति निवास द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया है। इसबार ट्रस्ट द्वारा एक अज्ञात किशोरी को बचाकर फिर एकबार प्रशंसा का पात्र बना है। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 12 साल की एक अज्ञात तथा मानसिक रूप से बीमार लड़की कुछ दिनों से पश्चिम रंगिया क्षेत्र में इधर-उधर घूम रही थी । इस बात की खबर मिलते ही सारथी शांति निवास के संचालक बिपुल कलिता ने तुरंत ही उसे बचाकर चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन की मदद से जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय को सौंप दिया और बाद में उसे आश्रय गृह में आश्रय दिया गया। वहीं सारथी शांति निवास के इस महान कदम की रंगिया के लोगों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई है।
