सिख बुजुर्ग को घूंसे मारकर जान लेने वाले शख्स पर हेट क्राइम का मामला, 20 अन्य केसों में आरोप तय

सिख बुजुर्ग को घूंसे मारकर जान लेने वाले शख्स पर हेट क्राइम का मामला, 20 अन्य केसों में आरोप तय

सिख बुजुर्ग को घूंसे मारकर जान लेने वाले शख्स पर हेट क्राइम का मामला, 20 अन्य केसों में आरोप तय

न्यूयॉर्क । में एक सिख व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने वाला व्यक्ति अब हेट क्राइम (घृणा अपराध) का आरोप लगा है। आरोपी गिलबर्ट ऑगस्टिन पर पीड़ित जसमेर सिंह की हत्या का आरोप लगाया गया है। आरोपी पर पहले हत्या, हमला करने और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने का आरोप लगा था, लेकिन अब उसके ऊपर हेट क्राइम का आरोप भी शामिल किया गया है। आरोपी हाल ही में पहली बार अदालत में पेश हुआ था। उसपर 20 मामलों में आरोप तय किया गया। क्वींस डिस्ट्रिक्ट एटर्नी मेलिंदा कार्ट्ज ने कहा, यह दो गाड़ियों के बीच टक्कर का मामला है जो घृणित भाषा और क्रूर हिंसा तक बढ़ गया। यह नफरत ही इस घटना का कारण बना। भारतीय मूल के सिख और ऑगस्टिन की कार आपस में टकरा गई थी।

Skip to content