सिविल अस्पताल के मूल्यांकन के लिए रंगिया पहुंचे अखिलेश कुमार सिंह

रंगिया ( विभास ) । भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तथा असम के आईजीपी (टी एंड एपी) व आईजीपी संचार अखिलेश कुमार सिंह मंगलवार को रंगिया महकमा सिविल अस्पताल में उपस्थित हुए। जिन्होंने स्वास्थ्य सेवा उत्सव 3.0 के हिस्से के रूप में रंगिया महकमा सिविल अस्पताल का मूल्यांकन किया, यह कार्यक्रम असम सरकार द्वारा राज्य में सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों का आकलन करने की एक पहल है । इस मौके पर उनके साथ असम प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तथा रंगिया सम – जिला के सहायक आयुक्त वाहीदुज जमान, रंगिया पीएचई की जेई चंदस्मिता डेका माइक्रोबायोलॉजी पीजीटी द्वितीय वर्ष के प्रांजल दोले भी उपस्थित रहे। अपने मूल्यांकन के दौरान उन्होंने रोगियों के साथ बातचीत की, उनसे पूछा कि वे प्रदान की गई सेवाओं से कितने संतुष्ट हैं, और क्या वे सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से अवगत हैं। मौके पर रंगिया महकमा सिविल अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार वैश्य ने उनका जोरदार स्वागत करते उन्हें सहयोगिता प्रदान की। मौके पर साइकिस्ट व सामाजिक कार्यकर्ता जेहीरुल इस्लाम, रंगिया महकमा सिविल अस्पताल के बीएएम टिके ंद्रजीत डेका, बीपीसीएच के बीएएम शांतनु कुमार डेका सहित अस्पताल के सभी अधिकारी और कर्मचारी सहित सभी चिकित्सक और नर्स मौजूद रहे।

सिविल अस्पताल के मूल्यांकन के लिए रंगिया पहुंचे अखिलेश कुमार सिंह