सुगौली स्टेशन पर सलोनी से छिन्नतई कर ट्रेन से गिराने के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

चराइदेव में ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सुगौली स्टेशन पर सलोनी से छिन्नतई कर ट्रेन से गिराने के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

-घटना में हाथ पैर गंवा चुकी सलोनी ने पटना में इलाज के दौरान तोड़ थी दम -रेल एसपी ने विशेष टीम का गठन कर मामले का किया उद्भेदन पूर्वी चंपारण,26 दिसबंर(हि.स.)। जिले के सुगौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में मोबाईल छिन्नतई की घटना में अपनी जान गंवा चुकी छात्रा सलोनी मामले का रेल पुलिस ने पूरी तरह से उद्दभेदन करते हुए इस घटना में शामिल तीन अपराधियो को गिरफ्तार किया है। बीते 17 दिसबंर को जिले के पलनवा थाना क्षेत्र के ऊंचीहीह गांव निवासी प्रमोद पांडेय की 23 वर्षीय पुत्री सलोनी ट्रेन से दारोगा बहाली की परीक्षा में शामिल होने जा रही थी।इसी बीच अज्ञात अपराधकर्मियो ने हाथ में रखे उसके मोबाईल को छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला। घटना के क्रम में सलोनी का पैर फिसलने से वह गिर गयी, जिससे वह चलती ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना में उसका दाहिना पैर एवं हाथ कट गया। गंभीर हालत में घायल सलोनी को पीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बीते 23 दिसबंर को उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में सुगौली रेल थाना में मामला दर्ज कर रेल एसपी डा.कुमार आशीष के निगरानी व रेल डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर मामले की छानबीन शुरू की गई।जिसमे तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया।इन अभियुक्तो में रंजीत कुमार गिरी पिता सजावल गिरी, परसा पूरबरिया टोला, थाना-मझौलिया, जिला- पश्चिमी चम्पारण, शौकत अली उर्फ झुन्ना, पिता जुनाव अली, नया टोला वार्ड नं0-06 बंगरा गुमटी, सुगौली, जबरेज आलम पिता नज्जू मियां का नाम शामिल है। इस घटना में छीनी गयी इनफिनिक्स कम्पनी का मोबाईल नं0-8757392361 को क्षतिग्रस्त हालत में बरामद किया गया। अपराधियों के पास से कुल 13 मोबाईल बरामद हुई है। उक्त संबंध में आरोपियों एवं अन्य के विरूद्ध अलग से कांड दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

Skip to content