सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी से कभी समझौता नहीं किया : डोभाल

सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी से कभी समझौता नहीं किया : डोभाल

सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी से कभी समझौता नहीं किया : डोभाल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को कहा कि सुभाष चंद्र बोस चाहते थे कि भारतीय पक्षियों की तरह आजाद महसूस करें और उन्होंने देश की आजादी से कम पर कभी समझौता नहीं किया। राष्ट्रीय राजधानी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक व्याख्यान देते हुए डोभाल ने कहा कि बोस न केवल भारत को राजनीतिक अधीनता से मुक्त करना चाहते थे बल्कि उन्होंने लोगों की राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मानसिकता को बदलने की आवश्यकता भी महसूस की। अजीत डोभाल ने कहा कि नेताजी (सुभाष चंद्र बोस ) ने कहा कि मैं पूर्ण स्वतंत्रता और स्वतंत्रता से कम किसी भी चीज के लिए समझौता नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि वह न केवल इस देश को राजनीतिक अधीनता से मुक्त करना चाहते हैं, बल्कि देश की राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मानसिकता को बदलने की जरूरत है। एनएसए ने कहा कि लोगों और उन्हें आकाश में मुक्त पक्षियों की तरह महसूस करना चाहिए । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने भारतीय उद्योग जगत से महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों को लाने पर ध्यान केंद्रित करने और अपने कर्मचारियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने का आह्वान किया ताकि देश की विकास यात्रा को आगे ले जाया जा सके। डोभाल ने वैश्विक स्तर पर कार्यबल मुहैया कराने में भारत की बढ़ती महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और कहा कि यदि मानव संसाधन पर्याप्त कुशल है तो देश और अधिक सफलता हासिल कर सकता है ।

Skip to content