सूर्यकुमार चोटिल होने के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए

सूर्यकुमार चोटिल होने के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए

सूर्यकुमार चोटिल होने के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए

नई दिल्ली। भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गये हैं। सूर्या इस कारण अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गये हैं। सूर्या के टखने में चोट लगी है और इससे उबरने में उन्हें छह सप्ताह लगने की संभावना है। वहीं अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्वकप को देखते हुए सूर्या की चोट से भारतीय टीम की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं क्योंकि टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पहले ही चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। हार्दिक कब तक फिट हो पायेंगे इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। सूर्यकुमार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मैच के दौरान गेंद को रोकने समय ये चोट लगी थी। इस दौरान उनका पैर मुड़ गया था और इस कारण मेडिकल स्टाफ उन्हें बाहर लाया था। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'सूर्यकुमार अभी रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ही रहेंगे। मेडिकल साइंस टीम के अनुसार अभी वह डेढ़ से दो माह तक नहीं खेल पायेंगे । इसी कारण वह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो गये हैं । 'माना जा रहा है कि सूर्या को ठीक होने में तकरीबन छह सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में आईपीएल में खेलने से पहले वह फिटनेस टेस्ट के लिए फरवरी में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलेंगे ।

Skip to content