सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से आयशा और बाहर

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से आयशा और बाहर
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से आयशा और बाहर

सोनी टीवी के पॉपुलर कुकिंग रियालिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में आए दिन नए ट्विस्ट दर्शकों को चौंका रहे हैं। हाल ही में शो से दीपिका कक्कड़ के हेल्थ इश्यूज के कारण बीच में ही बाहर होने के बाद, अब एक और बड़ा बदलाव हुआ है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का को शो से एविक्ट कर दिया गया है। आयशा ने कुछ ही समय पहले शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें शो छोड़ना पड़ा। पिछले हफ्ते आयशा, दीपिका कक्कड़, उषा नाडकर्णी और फैजू ने ब्लैक एप्रेन चैलेंज को पार किया था, लेकिन हफ्ते के अंत में हुई कठिन चुनौती में आयशा की डिश ने जजों को प्रभावित नहीं किया। फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना ने उनकी डिश की आलोचना की और इसके बाद आयशा को शो से बाहर कर दिया गया । अब दीपिका कक्कड़ और आयशा जुल्का के बाहर होने के बाद शो में केवल राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली, कबिता सिंह, मिस्टर फैजू और उषा नाडकर्णी ही बचे हैं। दर्शक अब इन कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा का इंतजार कर रहे हैं।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से आयशा और बाहर
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से आयशा और बाहर
Skip to content