सैन फ्रांसिस्को में आसमान से होने लगी मकड़ियों की बारिश

सैन फ्रांसिस्को में आसमान से होने लगी मकड़ियों की बारिश

सैन फ्रांसिस्को में आसमान से होने लगी मकड़ियों की बारिश

लंदन । आसमान से बारिश, बिजली और ओले गिरना आम है, लेकिन अगर कोई भयानक चीज आकाश से टपकने लगे सोचकर भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। दरअसल, सैन फ्रांसिस्को खाड़ी के एक छोटे क्षेत्र में मकड़ियों के आसमान से गिरने और जमीन पर पहुंचते ही सतहों पर चिपक जाने की कई चौंकाने वाली रिपोर्ट और तस्वीरें सामने आई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक छोटे से क्षेत्र में लोगों ने आसमान से गिरते सफेद जाल के टुकड़े देखे हैं जिनमें बेबी स्पाइडर हैं। पेसिफिक ग्रोव की एक निवासी, ब्रुक शैडवेल ने बताया कि उनके घर के आसपास पर हर जगह जाल दिखाई दे रहे थे। ये जाल जमीन, झाड़ियों से चिपके हुए, बिजली लाइनों पर और लगभग हर जगह हैं। ये नजारे काफी डरावने हैं। उन्होंने कहा, ये नकली मकड़ी के जाले जैसे दिखते हैं, जिसे हैलोवीन स्टोर से खरीदा गया हो। छोटी मकड़ियों के साथ ये जाले बहुत रेशमी और चिपचिपे हैं। इन्हें देखकर डर लग रहा है। जीव विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर ने प्रकृति के खौफनाक नजारे को लेकर कहा, ये जाल के वे गुच्छे हैं, जिसमें मकड़ी अपने बच्चों को रखती हैं। जहां मकड़ी के बच्चे मूल रूप से पैदा हुए थे, वहां से दूर जाने के लिए, वे इन जालों को घुमाते हैं और रहने के लिए हवा के सहारे एक नई जगह पहुंचते हैं। जब हवा चलती है, तब मकड़ियों को ऊंची सतह पर जाने में मदद मिलती है। इस प्रक्रिया से पहले, मकड़ियां अपने निवास स्थान में सबके ऊंचे बिंदू तक रेंगती हैं और फिर अपने जालों को घुमाकर एक त्रिकोणीय पैराशूट बनाती हैं। इससे थोड़े से क्षेत्र में आकाश मकड़ियों से भरा हुआ दिखता है। वहीं अगर मौसम की स्थिति बदलती है, तब ये मकड़ियां जमीन पर गिरने लगती हैं और ऐसा लगता है कि मकड़ियों की बारिश हो रही है। इसतरह कुछ समय पहले अचानक सेतूफान के बाद अमेरिका के टेक्सास में मछलियों की बारिश ने हैरान किया था। दरअसल, बीते साल यहां स्थित एक कस्बे में ऐसा ही हुआ था। कस्बे में हुई बारिश के साथ आसमान से पानी के साथ मछलियां भी गिर रही थीं। यह कस्बा अरकन्सास की सीमा पर स्थित है। लोगों ने मौके का फायदा भी उठाया। मछलियों को जमा करके घर ले गए। आसमान से जब मछलियों की बारिश शुरु हुई तब पहले सभी को लगा कि ओला गिर रहे हैं। इसलिए कोई बाहर नहीं निकला। लेकिन जब बारिश थमी, तब लोगों ने देखा कि यह कोई सामान्य बारिश नहीं थी । लंदन की सड़कों पर मना जश्न... लंदन पुलिस ने ये भी लिखा कि हमें इस बात की जानकारी है कि आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन होंगे लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि विरोध प्रदर्शन का अधिकार मिलने के साथ ही कानून व्यवस्था भी ना बिगड़े। बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग लंदन की सड़कों पर फलस्तीन का झंडा लेकर समर्थन में नारे लगा रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो की आलोचना भी हो रही है और कई यूजर्स ने कहा है कि इस्राइल में लोग बेरहमी से मारे जा रहे हैं और लंदन में लोग इसका जश्न मना रहे हैं ! न्यूयॉर्क में आमने-सामने आए इस्राइल-फलस्तीन समर्थक सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जहां लोग इस्राइल और फलस्तीन के समर्थन में इकट्ठा हुए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे अमेरिका के न्यूयॉर्क का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि इस्राइल और फलस्तीन समर्थक आमने- सामने आ गए हैं और उनके बीच कहासुनी हो रही है। बता दें कि फलस्तीन में स्थित आतंकी संगठन हमास ने इस्राइल पर अप्रत्याशित हमला कर वहां बड़ी संख्या में लोगों को मौत के घाट उतार दिया और सैंकड़ों को बंधक बना लिया। हमास ने इस्राइल पर कई हजार रॉकेट दागे हैं, जिनसे बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। इस्राइल में मृतकों का आंकड़ा 700 के पार चला गया है और सैंकड़ों लोग घायल हैं।

Skip to content