स्तब्ध वर्ल्ड मीडिया, आंकड़ों पर जताई हैरानी, कहा-उम्मीद नहीं थी…

लंदन। लोकसभा चुनाव के रुझानों के साथ ही विजेता उम्मीदवारों की घोषणा के बीच एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देने वाले दुनिया भर के मीडिया का रिएक्शन आना शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है, लेकिन विपक्षी गठबंधन भी बहुत ज्यादा पीछे नहीं है। आंकड़ों का असर भारत के शेयर बाजार पर भी पड़ा है और शेयर बाजार में

गिरावट आई है। चुनाव नतीजों पर ग्लोबल मीडिया हैरानी जता रहा है और कहा कि जो आंकड़े सामने

आ रहे हैं वैसी उम्मीद नहीं की गई थी। शुरुआती रुझानों पर प्रमुख मीडिया संस्थानों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है जिनमें अमेरिकी के न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि भारत के लोकसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे है, लेकिन शायद भाजपा बहुमत हासिल नहीं कर सकेगी और पार्टी को बहुमत के लिए छोटी पार्टियों का समर्थन लेना होगा।

Lok Sabha चुनाव के नतीजों से स्तब्ध World Media, आंकड़ों पर जताई हैरानी,  कहा- "उम्मीद नहीं थी..." - world media stunned by the results of lok sabha  elections-mobile
Skip to content