स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर किया फिलिस्तीन का सपोर्ट

स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर किया फिलिस्तीन का सपोर्ट

इजराइल और फिलिस्तीन को लेकर इस समय सोशल मीडिया दो गुटों में बट चुका है। वहीं अब हर मुद्दे पर बेबाकी से राय रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपनी इंस्टा स्टोरी पर स्वरा ने लिखा- जब फिलिस्तीनियों पर इजरायल के अंतहीन अत्याचारों, फिलिस्तीनियों के घरों पर जबरन कब्जा, जबरन बेदखली, बसे इजरायलियों की कट्टरता और हिंसा, फिलिस्तीनी बच्चों और किशोरों की हत्या, दशकों तक गाजा और गाजा में नागरिकों की नाकाबंदी और बमबारी, जिसमें स्कूलों और अस्पतालों पर बमबारी (रंगभेद और कब्जे का उल्लेख नहीं करना) पर आपने सदमा और आतंक महसूस नहीं किया तो मुझे इजराइल पर हुए अटैक पर शोक मना रहे लोगों का ये कृत पाखंड भरा लग रहा है। स्वरा के इस ट्वीट से उनका फिलिस्तीनी प्रेम सामने आया है।