हमास से जारी युद्ध के बीच चीन में इजराइली राजनयिक पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

हमास से जारी युद्ध के बीच चीन में इजराइली राजनयिक पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

हमास से जारी युद्ध के बीच चीन में इजराइली राजनयिक पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

बीजिंग | चीन की राजधानी बीजिंग में एक इजराइली राजनयिक पर जानलेवा हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइली राजनयिक पर चाकू से हमला हुआ और फिलहाल पीड़ित राजनयिक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल हमले की वजह पता नहीं चल पाई, जिसकी चीनी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जहां एक तरफ इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है और इसके चलते पूरे मध्य पूर्व में हालात तनावपूर्ण हैं । वहीं ऐसे समय में बीजिंग में इजराइली बीजिंग में इजराइली राजनयिक पर जानलेवा हमले को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि पहले ही दुनियाभर में इजराइल के लोगों पर हमले की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है और लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि मध्य पूर्व में जारी तनाव का इजराइली राजनयिक पर हमले से संबंध है या नहीं । उल्लेखनीय है कि साल 2020 में इजराइल में चीन के राजनयिक की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। चीन के राजनयिक दु वेई तेल अवीव स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। बीते सात सितंबर को हमास के आतंकियों ने बबर हमला किया। गाजा पट्टी की तरफ से इजराइल की सीमा में घुसकर आम नागरिकों पर इजराइल पर हजारों की संख्या में रॉकेट बरसाए गए। इस हमले में इजराइल के 1300 नागरिकों की मौत हो गई थी। वहीं इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए हैं, जिनमें 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब इजराइल गाजा पर जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर मध्य पूर्व का माहौल गरमा गया है।

Skip to content