होजाई में भी अरुणोदय 2.0 योजना के बांटे गए कार्ड

होजाई में भी अरुणोदय 2.0 योजना के बांटे गए कार्ड

होजाई में भी अरुणोदय 2.0 योजना के बांटे गए कार्ड

होजाई (निसं)। राज्य के अन्य जिलों के साथ-साथ होजाई जिले में भी अरुणोदय 2.0 योजना के लाभार्थियों के बीच अरुणोदय कार्ड का वितरण बुधवार को जिला मुख्यालय शंकरदेव नगर में हुआ । होजाई जिला के आयुक्त लचित कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे परिवहन, मत्स्य और अबकारी विभाग के मंत्री परिमल शुक्लवैद्य । उल्लेखयोग्य है कि होजाई में प्रथम चरण में 41890 लाभार्थियों के बीच कार्ड का वितरण हुआ था । वही दूसरे चरण में 16098 महिला लाभार्थियों के बीच कार्ड का वितरण हुआ । होजाई जिले में कुल मिलाकर 51988 लाभार्थी महिलाओं को अरुणोदय योजना के तहत 1250 हर महीने रुपए मिलेंगे। उक्त सभा में मुख्य अतिथि के अलावा होजाई के विधायक रामकृष्ण घोष, लामडिंग के विधायक शिबू मिश्रा, जिला पुलिस अधीक्षक सौरभ गुप्ता, जिला बीजेपी के सभापति अनूप देव, जिला परिषद की सभानेत्री रामवाला देवी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे । जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के कुल 25 लाभार्थियों को मंत्री ने अपने हाथों से कार्ड प्रदान किया। मंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा राज्य में दूसरे चरण की अरुणोदय योजना का काम प्रारंभ हो चुका है जिससे राज्य के लाख-लाख महिलाओं को इसका फायदा हुआ है और होजाई के जिला के तीनों विधानसभा समष्टि के 51 हजार से अधिक महिला के नाम इस योजना में शामिल हुए हैं। अब आर्थिक के रूप से दुर्बल महिलाओं को प्रतिमहा 10 तारीख को 1250 रुपए मिलेंगे । विरोधीदलों की आलोचना करते हुए मंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने कहा अब हिंदू, मुसलमान, जैन क्रिश्चियन आदि सब संप्रदाय के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में असम के एक लाख युवक-युवक्तियों की नौकरी हुई । अरुणोदय योजना के जरिए आज असम के 23 लाख परिवारों को फायदा पहुंचा है। उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक रूप से दुर्बल परिवार अरुणोदय योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा है अगर कोई दुर्बल परिवार इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं हो पाए हैं तो आगे तृतीय चरण की तालिका में अंतर्गत हो सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार के भ्रष्टाचार के कारण असम की प्रगति नहीं हो पाई। कांग्रेस हर समय सूत - कमल की राजनीति करती है और भाजपा उन्नयन की राजनीति करती है।

Skip to content