60 साल बाद डेविस-कप खेलने पाकिस्तान जा सकता है भारत: एआईटीए की अपील आईटीएफ ट्रिब्यूनल में नामंजूर; धूपर बोले – एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में तय करेंगे

60 साल बाद डेविस-कप खेलने पाकिस्तान जा सकता है भारत: एआईटीए की अपील आईटीएफ ट्रिब्यूनल में नामंजूर; धूपर बोले - एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में तय करेंगे

60 साल बाद डेविस-कप खेलने पाकिस्तान जा सकता है भारत: एआईटीए की अपील आईटीएफ ट्रिब्यूनल में नामंजूर; धूपर बोले - एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में तय करेंगे

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस टीम 60 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। टीम को डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप-1 के प्ले ऑफ मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान जाना होगा। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की ट्रिब्यूनल ने अखिल भारतीय टेनिस संघ की वह अपील खारिज कर दी है, जिसमें सुरक्षा का हवाला देकर न्यूट्रल वेन्यू में मैच कराने की मांग की थी। एआईटीएफ के महासचिव अनिल धूपर ने कहा- हमारी अपील खारिज हुई है, लेकिन अब तक हमें ट्रिब्यूनल का आदेश नहीं मिला है। हम उसी का इंतजार कर रहे हैं। आदेश मिलने के बाद हम 25 दिसंबर को एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में तय करेंगे कि टीम भेजनी है या नहीं। हम खेल मंत्रालय से अनुमति भी लेंगे। यदि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है, तो मेजबान देश को टाई दे दी जाएगी और भारतीय टीम वर्ल्ड ग्रुप-2 में चली जाएगी। यह मुकाबला 3-4 फरवरी के बीच खेला जाना है। आखिरी बार भारतीय डेविस कप टीम ने 1964 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जब टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 4-0 से हराया था। धूपर बोले- पाकिस्तान में टेविस कप खेलने में आपत्ति नहीं.. एआईटीए के महासचिव ने कहा- हमें पाकिस्तान में डेविस कप के मुकाबले खेलने में ऐतराज नहीं है। खेल मंत्रायल भी इससे नहीं रोकता है। हमारी चिंता सुरक्षा की है। मुझे उम्मीद है कि डेवस कप मैच के लिए मंत्रालय भी इंकार नहीं करेगा। वे द्विपक्षीय सीरीज से परहेज करते हैं । समित - मुकुंद मुकाबले से हटे इंडिया के टॉप प्लेयर सुमित नागल और शशिकुमार मुकुंद मुकाबले से हट गए हैं, जहां जीतने वाली टीम 2024 सीजन के बाकी हिस्सों के लिए वर्ल्ड ग्रुप-ढ्ढ में अपना रहना तय करेगी। भारतीय टीम में रामकुमार रामनाथन, एन श्रीराम बालाजी, युकी भांबरी, निकी पूनाचा और साकेत मायनेनी को जगह दी गई है। दिग्विजय प्रताप सिंह को एक रिजर्व खिलाड़ी के रूप में नॉमिनेट किया गया है। 2019 में कजाकिस्तान में हुआ था मुकाबला भारत 2019 में भी पाकिस्तान से पाकिस्तान में भिड़ने के लिए तैयार था, लेकिन एआईटीए की मांग पर आईटीएफ ने मुकाबले को कजाकिस्तान में कराया था। इससे नाराज पाकिस्तान के टॉप प्लेयर भारत के खिलाफ मुकाबले से हट गए थे और पाकिस्तान ने नौसिखिए खिलाड़ियों की टीम उतार दी थी और भारत 4-0 के जोरदार अंतर से विजेता बना ।

Skip to content