श्री शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन

श्री शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन
श्री शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन

अवसर पर जगह-जगह श्रद्धालु- भक्तों द्वारा आचार्य श्री का पाद गुवाहाटी। मालिगांव स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय मे आज शांतिनाथ विधान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज ससंघ के मुखारविंद से सर्वप्रथम शांतिधारा करने का सौभाग्य चैंनरूप – शारदा देवी बगड़ा सपरिवार को प्राप्त हुआ । तत्पश्चात ससंघ के सानिध्य में संगीतमय लहरियों के संग शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया । जिसमें समाज के बच्चे पुरुष एवं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग लिया। मंदिर के प्रमुख चैनरूप बगड़ा ने बताया कि रविवार को गाजे-बाजे के साथ आचार्य श्री ससंघ का मालीगांव चैत्यालय में मंगल प्रवेश हुआ । इस प्रक्षालन एवं मंगल आरती उतार कर उनके प्रति भक्ति प्रकट की गई। मालूम हो आचार्य श्री ससंघ रविवार महावीर धर्म स्थल से विहार होकर फैंसी बजार स्थित श्री दिगंबर जैन (बड़ा ) मंदिर पहूंचे। जहा ससंघ ने श्रीजी के दर्शन कर मालीगांव की ओर प्रस्थान किया। मालूम हो की आचार्य श्री ससंघ का कोलकाता की और मंगल विहार चल रहा है। इसी करी में एक दिवसीय अल्पकालीन प्रवास मालिगांव स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय में हुआ । यह जानकारी मंदिर के प्रमुख आकाश बगड़ा एवं सुनील कुमार सेठी द्वारा दि गई है।

श्री शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन
श्री शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन