स्विस ओपन 2024 में पीवी सिंधु लगातार तीसरी बार पहले दौर में हारी

स्विस ओपन 2024 में पीवी सिंधु लगातार तीसरी बार पहले दौर में हारी
स्विस ओपन 2024 में पीवी सिंधु लगातार तीसरी बार पहले दौर में हारी

नई दिल्ली। स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का खराब फॉर्म जारी रहा। उन्हें बुधवार को पहले ही दौर में डेनमार्क की जूली जैकबसेन से 17-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह इस साल उनका लगातार तीसरा टूर्नामेंट है, जहां वे पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सकीं। पुरुष एकल: राजावत और शंकर की शानदार जीत भारत के प्रियंशु राजावत (विश्व रैंक 35 ) ने स्विट्जरलैंड के टोबियास क्युएनजी को सिर्फ 29 मिनट में 21-10, 21-11 से हराया। अगले दौर में उनका मुकाबला फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से होगा। एस शंकर मुथुस्वामी सुब्रमण्यम ने डेनमार्क के मैग्नस जोहानसेन को 21-5, 21-16 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। अब वे दूसरे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन से भिड़ेंगे। हालांकि, भारत के किरण जॉर्ज को कड़े मुकाबले में डेनमार्क के रासमुस गेम्के से 21-18, 17-21, 10-21 से हार झेलनी पड़ी और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अन्य भारतीय परिणाम महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय ने अनमोल खरब को 21-14, 21-13 से हराया। अगले दौर में उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की पुत्रि कुसुमा वारदानी से होगा। मिश्रित युगल में सतीश कुमार करुणाकरन और आद्या वारियाथ की जोड़ी ने अल्जीरिया के तनीना और कोसिला मामेरी को 21- 15, 22-20 से हराया।

स्विस ओपन 2024 में पीवी सिंधु लगातार तीसरी बार पहले दौर में हारी
स्विस ओपन 2024 में पीवी सिंधु लगातार तीसरी बार पहले दौर में हारी
Skip to content