
सिरसा (हिंस)। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब सरकार द्वारा गुप्त स्थान पर रखे जाने से नाराज कालांवाली क्षेत्र के किसानों ने सोमवार को उपमंडल कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुंडिया के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला फूंका। किसान नेता गुरनाम सिंह सूमलकाना, गुरदास सिंह, जरनैल सिंह कालांवाली, इकबाल सिंह तिलोकेवाला आदि ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही है। बॉर्डर से हटाई गई किसानों की ट्रॉलियां घर से मिल रही है, जिसका प्रमाण आम आदमी पार्टी के विधायकों के किसानों के पास हैं। उन्होंने कहा कि किसान हमेशा से शांति से अपनी बात करना चाहते थे। किसानों की मांगें जायज हैं। केंद्र सरकार से पूछा गया था कि मांगें नाजायज लगती है, तो बता दें | उनके पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने कहा कि जिस तरह आंदोलनकारियों के साथ बर्ताव किया गया, उससे देशभर के किसानों में रोष है । जगजीत सिंह डल्लेवाल का कोई पता नहीं है, उन्हें कहां रखा गया है। कई किसान नेता पटियाला जेल में बंद है। उनकी मांग है कि गिरफ्तार किए गए किसानों की जल्द से जल्द रिहाई की जाए।
हाईटेंशन लाइन के टूटे तार से बाइक समेत 3 युवक जिंदा जलने के मामले में डिस्कॉम के जेईएन – लाइनमेन सस्पेंड
अजमेर (हिंस) । नागौर में हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से बाइक समेत तीन युवक जिंदा जलने के मामले में डिस्कॉम प्रशासन ने जेईएन पवन कुमार व लाइनमैन रामदेव इनाणिया को सस्पेंड कर दिया है। दोनों का मुख्यालय नागौर कर दिया गया है। डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर व डायरेक्टर टेक्नीकल मुकेश चंद बाल्दी ने बताया कि मृतकों को नियमानुसार पांच-पांच लाख का मुआवजा दिया जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही जेईएन व लाइनमैन को निलंबित कर दिया है। हादसा खींवसर के भावंडा इलाके के मुंदियाड़ गांव में रविवार दोपहर 12 बजे हुआ था । इसमें मुंदियाड़ निवासी पीथाराम देवासी, कालूराम देवासी और जेठाराम देवासी बाइक से नजदीकी गांव कड़लू जा रहे थे। मुंदियाड़ से निकलने के बाद कुछ दूरी पर रास्ते में 11 केवी बिजली का तार टूटा पड़ा था। जैसे ही बाइक टूटे तार के ऊपर से गुजरी, करंट दौड़ गया । बाइक में आग लग गई और तीनों युवक उसकी चपेट में आ गए। मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई ।
