
नई दिल्ली
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे थे। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। दूसरी ओर, यूरोपीय बाजारों में पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। एशियाई बाजारों में भी आमतौर पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है।
अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान निचले स्तर से रिकवरी होने की वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे । एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,667.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक
0.52 प्रतिशत उछल कर 17,784.05 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 202.84 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ 42, 188.19 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
अमेरिका के विपरीत यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करने के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,646.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने भी 0.64 प्रतिशत टूट कर 8,042.95 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 107.47 अंक यानी 0.47 प्रतिशत लुढ़क कर 22, 891.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में आमतौर पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सिर्फ 2 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,502 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है । इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.13 प्रतिशत उछल कर 3,931.64 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है ।
दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 37,656.08 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.13 प्रतिशत लुढ़क कर 2,639.65 अंक तक गिर गया है। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल यह सूचकांक 144.83 अंक यानी 2.37 प्रतिशत टूट कर 6, 113.35 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,623.98 अंक के स्तर पर पहुंचा
13201
344.3200
टेनसेंट ने अपने एआई मॉडल का नया वर्जन लांच किया
नई दिल्ली। चीन की सबसे वैल्यूएबल टेक कंपनी टेनसेंट होल्डिंग्स लिमिटेड ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का नया वर्जन लॉन्च किया है। यह निर्णय चीन की भीड़भाड़ वाली एआई कंपनी में लीडरशिप हासिल करने की दिशा में लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह नया मॉडल डीपसीक की आर 1 तकनीक की तरह काम करता है, जिसने कम लागत और कम कंप्यूटिंग पॉवर में ओपन एआई और मेटा जैसे दिग्गजों के मॉडल को टक्कर दी थी। टेंसेंट का यह नया एआई मॉडल उसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे कंपनी चीन में एआई सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। टेक कंपनी ने एक ऑनलाइन इवेंट में दावा किया है कि उसका नया एआई मॉडल टी1 ताजा तकनीक से लैस है और इसमें लॉजिक व राइटिंग क्षमता बेहतरीन है। टेनसेंट इंजीनियर्स ने कहा कि टी1 का प्रदर्शन ओपनी एआई के 1 और का जैसे टॉप मॉडल्स के बराबर है। कंपनी का दावा है कि उसका मॉडल आर1 जितना ही दमदार है लेकिन कीमत में आधा है। इससे पहले बायडू ने डीपसीक का मॉडल अपने सर्च इंजन और मैप्स में भी शामिल किया था। हुआ है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.25 प्रतिशत फिसल कर 22, 152.96 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.25 प्रतिशत लुढ़क कर
13,356.50 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1, 186.17 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
