
गुवाहाटी। गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ गोगोई के पाकिस्तान संबंधों की जांच कर रहे असम पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को अहमदाबाद में एक पर्यावरणविद से पूछताछ की। अखिल भारतीय आपदा न्यूनीकरण संस्थान (एआईडीएमआई) के निदेशक मिहिर आर भट्ट से पूछताछ करने के लिए टीम गुवाहाटी से अहमदाबाद गई थी। एआईडीएमआई के आधिकारिक बयान के अनुसार, भट्ट ने जलवायु परिवर्तन अनुकूलन को आगे बढ़ाने के लिए चरम घटनाओं और आपदाओं के जोखिम के प्रबंधन पर जलवायु परिवर्तन के लिए अंतर-सरकारी पैनल की विशेष रिपोर्ट में शामिल होने के बाद से अत्यधिक गर्मी पर काम किया है। एआईडीएमआई ने कहा कि भट्ट ने भारत और इस क्षेत्र में गर्मी पर जलवायु और विकास ज्ञान नेटवर्क के काम का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय आपदा न्यूनीकरण संस्थान (एआईडीएमआई) छह वर्षों से शहरी क्षेत्रों में अत्यधिक गर्मी पर काम कर रहा है, जिसमें छोटे व्यवसायों और ग्रामीण क्षेत्रों में पारिवारिक खेतों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। वह वर्तमान में भारत के एक राज्य की कृषि जोखिम न्यूनीकरण योजना में अत्यधिक गर्मी के जोखिमों को शामिल करने; भारत में नागरिक समाज के फ्रंटलाइन श्रमिकों की क्षमता का निर्माण करने; और शीतलन वित्त की मांग पक्ष पर शोध में शामिल हैं। असम पुलिस सूत्रों के अनुसार, भट्ट पहले कांग्रेस सांसद की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई के साथ लीड इंडिया जलवायु संगठन में काम कर चुके हैं, जो अपनी गतिविधियों के कारण जांच के घेरे में आ गया है। इससे पहले, एसआईटी टीम ने ब्रिटिश उच्चायोग में दो कर्मचारियों से पूछताछ की ताकि पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के साथ उनके संबंधों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके, जिसका नाम असम पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द को अस्थिर करने में कथित भूमिका के लिए एफआईआर में दर्ज किया है। शेख राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी हासिल करने में अपनी कथित भूमिका के लिए जांच के घेरे में हैं। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि गौरव गोगोई और उनकी पत्नी के पाकिस्तान संबंधों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी शुरुआती जांच में प्रगति की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईटी को पाकिस्तानी नागरिक अली शेख से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं, जो अपनी कई भारत यात्राओं और असम की राजनीति में अत्यधिक रुचि व्यक्त करने वाले अपने विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सवालों के घेरे में रहा है। शेख पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल समेत एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए थे। शर्मा ने कहा कि शेख समेत पाकिस्तानी दल 2018 तक अक्सर भारत आता रहा और लोगों की नजरों से बचने के लिए छोटे होटलों में रुकता रहा। शर्मा ने कहा कि हम इस पाकिस्तानी नागरिक से जुड़े पूरे तंत्र की जांच कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम इंटरपोल की मदद लेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ गोगोई के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। गौरव गोगोई ने पाकिस्तान से किसी भी तरह के संबंध होने के दावों का खंडन किया है और कहा है कि वह एसआईटी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं ।
