
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने हैदराबाद में अपनी पहली आवासीय परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की आवासीय संपत्तियां बेची हैं। यह खबर मंगलवार को कंपनी ने पांच बाजारी में जानकारी देते हुए साझा की। जनवरी में हैदराबाद में अपनी पहली परियोजना गोदरेज मैडिसन एवेन्यू की शुरुआत करने के साथ ही गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अपने पहले हफ्ते में 300 से अधिक मकानों की बिक्री की। कंपनी के एक प्रमुख अधिकारी ने इस सफलता को एक प्रस्तावित भविष्य के लिए माना और कहा, हमें खुशी है कि हमारी पहली परियोजना की इस प्रतिक्रिया ने हमें उम्मीद एवं विश्वास दिया है कि हैदराबाद में हमारे लिए व्यापक अवसर हैं।
