उत्तरी गाजा में हमास बाहर जाओ के लगे नारे, फिलिस्तीनी नागरिकों ने निकाली रैली

उत्तरी गाजा में हमास बाहर जाओ के लगे नारे, फिलिस्तीनी नागरिकों ने निकाली रैली
उत्तरी गाजा में हमास बाहर जाओ के लगे नारे, फिलिस्तीनी नागरिकों ने निकाली रैली

गाजा पट्टी । इजरायल और हमास के बीच की जंग को यूं तो डेढ़ बरस गुजर चुके हैं। 7 अक्तूबर 2023 को शुरू हुए इस युद्ध में इतने वक्त गुजर जाने के बाद भी अभी तक ये नहीं कहा जा सकता कि कौन जीता और कौन हारा। लेकिन गाजा में अब तक के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अब ये जरूर कहा जा सकता है कि धीरे-धीरे इस जंग की तस्वीर अब साफ होती जा रही है। दरअसल, नेतन्याहू हमेशा से कहते आए हैं कि वो फिलिस्तिनियों के विरोधी नहीं हैं। लेकिन हमास को गाजा से निकालना चाहते हैं। ये उनकी लड़ाई है। वहीं अब गाजा में हमास के खिलाफ बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि नेतन्याहू अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं। सैकड़ों फिलिस्तीनियों ने उत्तरी गाजा की सड़कों पर हमास के शासन को समाप्त करने और इजरायल के साथ युद्ध को समाप्त करने की मांग की। एएफपी के अनुसार, यह प्रदर्शन कथित तौर पर इजरायल के साथ संघर्ष के फिर से शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा है। ये विरोध बेत लाहिया में इजरायली सेना द्वारा लगभग दो महीने के युद्धविराम के बाद तीव्र बमबारी फिर से शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद शुरू हुआ । हमास बाहर जाओ और हमास आतंकवादी के नारे सड़कों पर गूंजने लगे। प्रदर्शनकारियों, जिनमें से ज्यादातर पुरुष थे, उन्होंने युद्ध बंद करो, हम शांति से रहना चाहते हैं और हम खाना चाहते हैं लिखे बैनर लहराए । अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन गाजा के नागरिकों के बीच गहरी निराशा को उजागर करता है जो एक अथक युद्ध की गोलीबारी में फंस गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर सोशल मीडिया नेटवर्क टेलीग्राम के माध्यम से लामबंद किया। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, हमास के सुरक्षा बलों के कुछ सदस्य सिविल ड्रेस में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे थे। प्रदर्शन में शामिल एक अन्य व्यक्ति माजदी ने कहा कि लोग अब थक चुके हैं। अगर हमास के सत्ता छोड़ने से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, तो उसे ऐसा कर देना चाहिए। वहीं हमास ने चेतावनी दी कि अगर इजराइल के गाजा पट्टी पर हमले जारी रहे तो वह बंधकों की हत्या कर देगा । इजराइल का बलपूर्वक बंधकों को छुड़ाने का सपना पूरा नहीं होगा । अरब न्यूज के अनुसार, समूह ने आज दोहा में जारी बयान में कहा कि वह बंधकों को मारना नहीं चाहता । वह उन्हें जीवित रखने के हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन इजराइल के गाजा में बरसते बम उनके जीवन को पल- पल खतरे में डाल रहे हैं। हमास ने कहा कि इजराइल ने कई बार बंधकों को बलपूर्वक वापस लेने का प्रयास किया है। हर बार उसे अपने लोगों को ताबूतों में ले जाना पड़ा है। इस बीच गाजा पट्टी में इजराइल के जमीनी और हवाई हमले जारी हैं। गाजा पट्टी में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के पिछले सप्ताह शुरू हुए हमले में अब तक कम से कम 830 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजराइल के ताजा हमलों के बाद संघर्ष विराम टूट चुका है । अल जजीरा न्यूज चैनल के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गाजा पर इजराइली हमलों में कम से कम 38 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और मलबे से एक शव बरामद किया गया है। इजराइल के सुरक्षा बल (आईडीएफ) सीरिया पर भी बम बरसा रहे हैं। इस बमबारी में डेरा में कम से कम छह लोग मारे गए हैं। कतर और सऊदी अरब ने इसकी निंदा की है। उधर, अमेरिका की सेना यमन पर बम बरसा रही है।

उत्तरी गाजा में हमास बाहर जाओ के लगे नारे, फिलिस्तीनी नागरिकों ने निकाली रैली
उत्तरी गाजा में हमास बाहर जाओ के लगे नारे, फिलिस्तीनी नागरिकों ने निकाली रैली