
मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अब मुख्य कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठाये हैं। गावस्कर ने गंभीर से पूछा है कि क्या वह पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की तरह सहयोगी स्टाफ के बराबर रकम लेने की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे या नहीं। गौरतब है कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है, जिसमें खिलाड़ियों और मुख्य कोच गौतम गंभीर को तीन-तीन करोड़ रुपये दिये जाएंगे। वहीं सहायक कोच और सहयोगी स्टाफ को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा बीसीसीआई अधिकारियों को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे। गावस्कर ने कहा है कि गंभीर से पहले कोच रहे द्रविड़ ने टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद अपने सहयोगी स्टाफ के बराबर नकद पुरस्कार लिया था। वहीं गंभीर ने अभी तक इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है। गावस्कर ने कहा, ‘आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतने के बाद उस समय कोच रहे द्रविड़ ने अपनी टीम के सहयोगी स्टाफ से ज्यादा राशि लेने से मना कर दिया था और कोचिंग स्टाफ को मिलने वाली कुल रकम को सभी के साथ बराबरी से बांटा था पर अभी तक इस मामले में गंभीर की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया था।
