चार मैचों में लगातार हार पर बोले विटोरी हमें पता है इसके क्या नतीजे हो सकते हैं

चार मैचों में लगातार हार पर बोले विटोरी हमें पता है इसके क्या नतीजे हो सकते हैं
चार मैचों में लगातार हार पर बोले विटोरी हमें पता है इसके क्या नतीजे हो सकते हैं

हैदराबाद_

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में लगातार चार मैच हार चुकी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने अपने टॉप ऑर्डर के एग्रेसिव स्टाइल का बचाव किया है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बल्लेबाजों को परिस्थितियों का सम्मान करना होगा और यह समझना होगा कि विरोधी टीमें एसआरएच के टॉप-3 बल्लेबाज़ों के खिलाफ काफी रणनीति बनाकर उतर रही हैं। एसआरएच को रविवार रात गुजरात टाइटन्स ने 7 विकेट से हरा दिया। यह आईपीएल 2025 में एसआरएच की लगातार चौथी हार थी। हैदराबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एसआरएच की बैटिंग एक बार फिर बिखर गई। टीम ने 20 ओवर में 152/8 का स्कोर बनाया, जिसे गुजरात ने सिर्फ 16.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के बाद विटोरी ने कहा, हम जानते हैं कि हमारा खेलने का तरीका काम करेगा, लेकिन हमें परिस्थितियों का सम्मान करना होगा । ये चीज हम सही से नहीं कर पा रहे हैं। विरोधी टीमें हमारे टॉप-3 बल्लेबाजों के खिलाफ काफी सोच- समझकर गेंदबाज़ी कर रही हैं और हम उसका तोड़ नहीं निकाल पा रहे। कोच विटोरी ने बताया कि यह पिच टिपिकल हैदराबाद विकेट जैसी नहीं थी और बल्लेबाज़ों के लिए खेलना मुश्किल हो रहा था। उन्होंने कहा, हम 160-170 के स्कोर का टारगेट कर रहे थे। हमें लगा कि अगर बल्लेबाज़ जमकर खेलें और अंत में तेज़ी से रन बटोरें, तो यह स्कोर संभव है । लेकिन हम करीब 20 रन पीछे रह गए । एसआरएच ने इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी, जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन लगातार गिरा है। विटोरी ने कहा, मैं नहीं मानता कि पैट कमिंस कभी घबराते हैं और मैं भी ऐसा नहीं करता। लेकिन हम यह समझते हैं कि लगातार चार मैच हारना हमारे सीजन को मुश्किल बना सकता है।

उन्होंने आगे कहा, पिछले चार मैचों में हम अपनी बेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं- चाहे वो बैटिंग हो, बॉलिंग हो या फील्डिंग। खासकर फील्डिंग में हमारा प्रदर्शन बहुत खराब रहा है।

सिराज आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल, पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर पहुंचे

हैदराबाद। गुजराज टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में चार विकेट लेकर एक अहम उपलब्धि हासिल की है। सिराज अब इस लीग में 100 विकेट लेने वाले 26 वें गेंदबाज बन गये है।। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, संदीप शर्मा, हर्षल पटेल, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, आशीष नेहरा, आर विनय कुमार, जहीर खान और शार्दुल ठाकुर ने ही 100 विकेट लिए हैं। सिराज अपने इस प्रदर्शन के साथ ही सबसे अधिक विकेट के लिए मिलने वाली पर्पल कैप के भी दावेदार बनकर उभरे हैं। सिराज ने सनराइजर्स के खिलाफ 17 रन देकर 4 विकेट लिए और हैदराबाद को 152 रन पर रोक दिया। अब उनके नाम पर 4 मैचों में 13 की औसत के साथ 9 विकेट हो गए हैं। वह पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर हैं। सिराज ने गत दिनों जब आरसीबी के खिलाफ 19 रन देकर 3 विकेट ली थी तो टीम कोच आशीष नेहरा ने उनकी जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि सिराज ने दिखाया कि वह नई गेंद के साथ कितने खतरनाक हो सकते हैं। उनकी फिटनेस और गति में सुधार प्रभावशाली है। इसके अलावा, भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी सिराज की आक्रामकता की तारीफ की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले मोर्कल ने कहा कि सिराज 100 फीसदी देने वाला खिलाड़ी है। वह पूरे दिन दौड़कर गेंदबाजी कर सकता है और टीम के लिए हमेशा संघर्ष करता है।

चार मैचों में लगातार हार पर बोले विटोरी हमें पता है इसके क्या नतीजे हो सकते हैं
चार मैचों में लगातार हार पर बोले विटोरी हमें पता है इसके क्या नतीजे हो सकते हैं