
कोकराझार (हिंस) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोड़ो ने आज कोकराझाड़ स्थित बोड़ोफा सांस्कृतिक परिसर में बहुभाषी शब्द पुस्तक का औपचारिक विमोचन किया । यह अनूठी पुस्तक दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले 1,000 आवश्यक अंग्रेजी शब्दों का अनुवाद बीटीआर क्षेत्र में बोली जाने वाली नौ भाषाओं- बोड़ो, डिमासा, संथाल, जेमी नागा, हमार, कार्बी, हिंदी, असमिया और बांग्ला में प्रस्तुत करती है। यह पुस्तक बीटीसी की एक पहल है और इसे बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित किया गया है । इस अवसर पर अपने संबोधन में सीईएम प्रमोद बोड़ो ने कहा कि यह पहल बीटीसी की संचार, एकता और आपसी समझ को बढ़ावा देने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है । उन्होंने कहा कि यह बहुभाषी शब्द पुस्तक छठी अनुसूची के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों – बीटीआर, कार्बी आंग्लांग और डिमा हासाओ क्षेत्रों में निवास करने वाले समुदायों को जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण सेतु का कार्य करेगी। सीईएम ने यह भी घोषणा की कि बीटीआर प्रशासन विजन डॉक्यूमेंट कार्यक्रम के तहत, इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में इस शब्द पुस्तक का दूसरा खंड प्रकाशित करेगा, जिसमें क्षेत्र के सभी शेष समुदायों को शामिल किया जाएगा । इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बीटीसी विधान सभा के अध्यक्ष कातिराम बोड़ो, बोड़ो कछारी वेलफेयर ऑटोनोमस काउंसिल के उप – सीईएम रोमियो पी नार्जारी, कई एमसीएलए और बीटीआर के 26 समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस बहुभाषी शब्द पुस्तक का संपादन बीटीसी आईपीआरडी के सीएचडी जाहिद अहमद तापादार ने किया है। अंग्रेजी शब्दों का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद निम्नलिखित विद्वानों द्वारा किया गया है- बोड़ो : अन्थाओ मुसाहरी, डिमासाः पूर्णिमा हकमाओसा, संथाल : झोंगोल मार्डी और बिनॉय कुमार टुडू, जेमी नागाः पौरामडुइंग जेमी और वांगनेइकाम्बे जेमी, राभा: डॉ. अनंता कुमार राभा, कार्बी मोजारी रोंघी, हिंदी: मुस्तफा हुसैन अंसारी, असमियाः शबाना रहमान चौधुरी।
