
चंडीगढ़ (हिंस)। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने जंडियाला के गांव देवी दासपुरा से 23 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद की है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह खेप अमेरिका स्थित तस्कर जसप्रीत सिंह उर्फ लक्की द्वारा चलाए जा रहे तस्करी नेटवर्क से संबंधित है । उन्होंने कहा कि इस मामले में खेप प्राप्त करने वाले गांव देवी दासपुरा निवासी आरोपित साहिलप्रीत सिंह उर्फ करन को नामजद किया गया है। उन्होंने कहा कि कई पुलिस टीमें उसे गिरफ्तार करने के लिए सक्रियता से काम कर रही है। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बार्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीमों को पुख्ता सूचना मिली थी कि साहिलप्रीत सिंह उर्फ करन ने सरहद पार से हेरोइन की एक खेप प्राप्त की है।
