
गुवाहाटी ( हिंस) । असम भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा है कि असम विधानसभा में आज का दिन इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गया। विधानसभा के पवित्र परिसर में एक अभूतपूर्व और शर्मनाक घटना घटी। उन्होंने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कांग्रेस और एआईयूडीएफ विधायकों के उग्र व्यवहार को अत्यंत चिंताजनक करार दिया। सैकिया ने कहा कि सबसे चौंकाने वाली घटना में बंगाली मूल के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस विधायक नुरुल हुदा ने एक स्वदेशी जनजातीय समुदाय के नेता उपाध्यक्ष डॉ. नुमल मोमिन पर शारीरिक हमला कर दिया। इसी दौरान, एआईयूडीएफ के विधायकों ने भी हाथों में बांस की लाठियां लेकर विधानसभा में जबरन घुसने की कोशिश की, जिससे पूरे सदन में अफरा-तफरी मच गई। भाजपा अध्यक्ष सैकिया ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार की आक्रामक मानसिकता असम के भविष्य के लिए एक गंभीर खतरा है । उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बंगाली मूल के विधायकों का यह उग्र व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । सैकिया ने कहा कि असम की जनता कांग्रेस और एआईयूडीएफ विधायकों की इस हरकत से आहत और चिंतित है। उन्होंने इस घटना को असम विधानसभा के इतिहास का काला अध्याय करार देते हुए कहा कि यह पहली बार है जब विधानसभा के उपाध्यक्ष पर हमला हुआ और एआईयूडीएफ के विधायकों ने बांस की लाठियों के साथ विधानसभा परिसर में घुसने की कोशिश की । भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक द्वारा एक स्वदेशी जनजातीय प्रतिनिधि पर हमले को असम के भविष्य के लिए एक खतरनाक संकेत बताया। उन्होंने घटना की तत्काल जांच की मांग की और कांग्रेस विधायक नुरुल हुदा की अविलंब गिरफ्तारी की अपील की। इसके साथ ही, सैकिया ने असम विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वे एआईयूडीएफ विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, जिन्होंने सदन में अशांति फैलाने का प्रयास किया।
