
गुवाहाटी। असम के पर्यटन मंत्री रंजीत कुमार दास ने मंगलवार को विधानसभा को बताया कि अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड समेत छह देशों ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर अपने नागरिकों के लिए असम और शेष पूर्वोत्तर की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। दास कांग्रेस विधायक रेकीबुद्दीन अहमद के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। जिन देशों ने ये प्रतिबंध लगाए हैं वे हैं संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और स्विट्जरलैंड। उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए ये प्रतिबंध असम के साथ-साथ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी लगाए गए हैं। दास ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पर्यटन विभाग इन देशों को ये प्रतिबंध हटाने के लिए राजी करने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। मंत्री ने कहा कि इस पहलू पर विचार करने के लिए हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की एक उच्च स्तरीय टीम ने असम का दौरा किया था। उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या 98,31,141 थी, जो 2023-24 में घटकर 70,67,335 और 2024-25 (जनवरी तक) में 67,88,565 रह गई । चाय पर्यटन को बढ़ावा देने पर दास ने कहा कि राज्य सरकार ने 2022- 23 में असम में चाय पर्यटन बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और विकास योजना शुरू की है। इस योजना के तहत चयनित चाय बागानों को पर्यटन क्षमता और हेरिटेज बंगलों के विकास के लिए 2 करोड़ रुपए का अनुदान मिलेगा। मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत पहले चरण में 22 चाय बागानों का चयन किया गया है जबकि दूसरे चरण में 34 बागानों का चयन किया गया है।
