जल्द लांच होगा नया फोन वीवो वाय 39 5जी

जल्द लांच होगा नया फोन वीवो वाय 39 5जी
जल्द लांच होगा नया फोन वीवो वाय 39 5जी

नई दिल्ली भारतीय बाजार में चायनीज कंपनी वो जल्द ही अपना नया फोन वीवो वाय 39 5जी लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हाल ही में लीक हुई जानकारी से इसके फीचर्स और संभावित कीमत का खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो वाय39 5जी भारत में दो वेरिएंट में आ सकता है। पहला वेरिएंट 8जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज के साथ होगा, जिसकी संभावित कीमत रुपए 16,999 हो सकती है। वहीं, 8जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वाले

वेरिएंट की कीमत रुपए 18,999 रहने की उम्मीद है। फोन दो कलर ऑप्शन- ओशन ब्लू और लोटस पर्पल में लॉन्च हो सकता है। फोन में 6.68 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 720 गुणा 1608 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120एचझेड रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स होगी। इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया जाएगा, जिससे फोन की परफॉर्मेंस दमदार होगी। फोन की सबसे खास बात इसकी 6500 एमएएच बैटरी होगी, जो 44डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, इसमें साइड- माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी64 रेटिंग भी होगी। वीवो वाय 39 5जी के इंडियन और ग्लोबल वेरिएंट में कोई बड़ा अंतर नहीं, होगा। फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर चलेगा। भारतीय ग्राहकों को अब इसके आधिकारिक लॉन्च का इंतजार है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 50एमपी का प्राइमरी सेंसर और 2 एमपी का बोकेह लेंस मिलेगा । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

सैमसंग के 3 स्मार्टफोन मिल रहे कम बजट में

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग के 3 स्मार्टफोन कम बजट में मिल रहे है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत रुपए 7,499 से शुरू होती है और इनमें दमदार बैटरी, बड़ा डिस्प्ले और शानदार कैमरा मिलता है। खास बात यह है कि ये फोन रैम प्लस फीचर के साथ आते हैं, जिससे रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम 05 सबसे किफायती मॉडल है, जिसकी कीमत रुपए7,499 रखी गई है। यह 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के 00 साथ आता है, जिसे रैम प्लस फीचर से 8जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.7-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और 50 एमपी प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8एमपी का फ्रंट कैमरा है। फोन की बैटरी 5000एमएएच की है, जो 25डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी एम 05 की कीमत रुपए 8,599 है और यह 6जीबीरैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन का 6.7-इंच डिस्प्ले 60 एचझेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी एम 06 5जी की कीमत रुपए 9,199 है। यह फोन डायमेंसिटी 6300 चिपसेट के साथ आता है और 12 5जी बैंड को सपोर्ट करता है। इसमें 4 जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज है, जिसे रैम प्लस से बढ़ाया जा सकता है।

जल्द लांच होगा नया फोन वीवो वाय 39 5जी
जल्द लांच होगा नया फोन वीवो वाय 39 5जी