न्यूयॉर्क के मेयर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

न्यूयॉर्क के मेयर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

30 साल पहले का मामला; 41 करोड़ से अधिक का हर्जाना मांगा वॉशिंगटन । न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स पर 30 साल पहले एक महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। हालांकि, मेयर ने इस आरोप का खंडन किया है। उनका कहना है कि वह शिकायतकर्ता को नहीं जानते हैं और न ही कभी किसी को नुकसान पहुंचाएंगे। यह है आरोप.. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का आरोप है कि i एरिक एडम्स ने साल 1993 में उनका यौन उत्पीड़न किया था । जब वह दोनों साथ काम करते थे। वहीं अब महिला ने अदालत से कम से कम पांच मिलियन डॉलर यानी 41,65,25,000 रुपये का हर्जाना दिलाने की मांग की है। मेयर ने किया खारिज.. सिटी हॉल के एक प्रवक्ता बताया कि मेयर को नहीं पता कि यह व्यक्ति कौन है। अगर वे कभी मिले भी होंगे तो उन्हें याद नहीं है। पर वह कभी भी किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करेंगे। इसलिए आरोप झूठे हैं। यह मुकदमा न्यूयॉर्क एडल्ट सर्वाइवर्स एक्ट के तहत दायर किया गया था। गौरतलब है, पिछले साल मई में गांव कैथी होचुल द्वारा कानून में दर्ज एडल्ट सर्वाइवर्स एक्ट ने एक साल की अवधि के लिए कथित यौन हमलों पर मुकदमा करने के लिए सामान्य समय की कमी को हटा दिया था, यह अवधि समाप्त हो रही है। इससे केसों की बाढ़ आ गई है। हाई-प्रोफाइल लोगों पर आरोप.. एएसए के तहत राज्य की अदालतों में कम से कम 2,600 दावे दायर किए गए हैं, जिनमें गन्स एन' रोजेज के फ्रंटमैन एक्सल रोज, अकादमी पुरस्कार विजेता क्यूबा गुडिंग जूनियर और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर टेरी रिचर्डसन जैसे हाई- प्रोफाइल प्रतिवादियों के खिलाफ इस सप्ताह लाए गए कई मुकदमे भी शामिल हैं। इस मुकदमे में एनवाईपीडी के ट्रांजिट ब्यूरो और गार्जियन एसोसिएशन के साथ एडम्स को प्रतिवादी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि एडम्स उस समय एनवाईपीडी के अधिकारी थे। तीन पेज के समन में दावा किया गया है कि सन् 1993 में न्यूयॉर्क में एरिक एडम्स ने वादी का यौन उत्पीड़न किया, जब वे दोनों न्यूयॉर्क शहर के लिए काम करते थे ।