
वाशिंगटन। अरबपति एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की पर हमला कर रहे हैं। टेस्ला के सीईओ ने अपने एक्स सोशल नेटवर्क पर जेलेंस्की पर ‘यूक्रेनी सैनिकों की लाशों से पैसे कमाने वाली एक बड़ी भ्रष्टाचार मशीन’ चलाने का आरोप लगाया है। एक्स पर पोस्ट में, उन्होंने फैशन मैग्जीन वैगू का कवर शेयर किया है। इसमें जेलेंस्की और उनकी पत्नी ओलेना जेलेंस्का दिख रहे हैं। यह तस्वीर जुलाई 2022 की है। फैशन मैग्जीन ने यूक्रेन की पहली महिला पांच तस्वीरें छापी थीं। इनमें से दो तस्वीरों में खुद जेलेंस्की भी थे। कवर का शीर्षक था, पोरट्रेट ऑफ ब्रेवरी : यूक्रेंस फस्ट लैडी, ओलेना जेलेंस्की । मस्क ने इन तस्वीरों को एक्स पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने जेलेंस्की पर इतने दिनों से चुनाव न कराने और विपक्षी पार्टियों को बैन को पर ‘तानाशाह’ करार दिया है। मस्क ने एक्स पर जेलेंस्की की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा, ‘उन्होंने यह तब किया, जब बच्चे युद्ध के मोर्चे पर मर रहे थे।’ मस्क ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, उन्हें पता था कि वे सभी यूक्रेनी मीडिया पर नियंत्रण करने के बावजूद भारी मतों से हारेंगे, इसलिए उन्होंने चुनाव रद्द कर दिया । वास्तव में, यूक्रेन के लोग उनसे नफरत करते हैं। बता दें कि जेलेंस्की को 2019 में पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना गया था। हालांकि, हाल ही में यूक्रेन ने रूस समर्थक राजनीतिक दलों द्वारा हस्तक्षेप का दावा करते हुए चुनाव स्थगित कर दिए हैं।
