
डिब्रूगढ़ (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को डिब्रूगढ़ स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में लोक निर्माण (भवन) विभाग एवं मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएमसीएच) के प्रस्तावित आवासीय कॉलोनी परियोजना की समीक्षा की। यह परियोजना 300 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से विकसित की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री ने एएमसीएच परिसर की समग्र स्थिति का आकलन करते हुए प्रस्तावित आवासीय कॉलोनी की वास्तु योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नए आवासीय भवनों में आधुनिक सुविधाएं अनिवार्य रूप से शामिल की जानी चाहिए ।साथ ही, भविष्य के विस्तार और विकास की संभावनाओं को भी ध्यान में रखते हुए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इस परियोजना के तहत वर्तमान आवासीय क्वार्टरों को बदलकर प्राचार्य, उप-प्राचार्य, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ फैकल्टी, जीएनएम स्टाफ, छात्रों, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए नए आवास बनाए जाएंगे। इसके अलावा, एक कन्वेंशन सेंटर और अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण (भवन) विभाग को मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर इस परियोजना को सुचारू रूप से लागू करने का निर्देश दिया। पुरानी जर्जर आवासीय संरचनाओं को तोड़कर नए बहुमंजिला आवासीय भवनों के निर्माण से एएमसीएच परिसर में कई बीघा भूमि का बेहतर उपयोग किया जा सकेगा। बैठक में लोक निर्माण मंत्री प्रशांत फुकन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. केके द्विवेदी, लोक निर्माण (भवन) विभाग के विशेष आयुक्त एवं विशेष सचिव राज चक्रवर्ती, जिला उपायुक्त बिक्रम कैरी, एएमसीएच के प्राचार्य डॉ. संजीव काकती, अधीक्षक डॉ. ध्रुवज्योति भुइयां सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
