
नई दिल्ली (हि.स.) । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन में नेता विपक्ष राहुल गांधी को आचरण संबंधी मर्यादाओं के पालन करने की नसीहत दी। शून्यकाल की समाप्ति के पूर्व उन्होंने सदन की नियम प्रक्रिया के तहत मर्यादा और आचरण करने की बात कही । लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों को मर्यादा और शालीनता के उच्च मानदडों को बनाए रखना चाहिए। सदन में उनके संज्ञान में ऐसी कई घटनाएं हैं, जब सदस्यों के आचरण सदन की उच्च परंपराओं और मान्यताओं के अनुरूप नहीं रहे हैं। इस सदन में पिता-पुत्र मां-बेटी और पति – पत्नी सदस्य रहे हैं। इस संबंध में वे नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा करते हैं कि वह लोकसभा की प्रक्रिया कार्य संख्या नियम 349 में वर्णित नियमों के तहत आचरण करें जो सदन की उच्च मर्यादा के अनुरूप रहना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में नेता विपक्ष पर की टिप्पणी का कोई कारण नहीं बताया । साथ ही राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस सदस्य इस पर कुछ बोल पाते इससे पहले अध्यक्ष बिरला अपनी टिप्पणियों के बाद कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर उठकर चले गए। लोकसभा से बाहर आकर राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नहीं पता लोकसभा अध्यक्ष किस विषय पर बात कर रहे थे। अध्यक्ष ने जब टिप्पणी की और उन्होंने बोलना चाहा तो उन्हें बोलने नहीं दिया गया और वे उठकर चले गए। उन्होंने कहा कि जब भी मैं बोलने के लिए उठता हूं, तो वे मुझे नहीं बोलने देते। पिछले 8-10 दिनों में, उन्होंने मुझे कभी बोलने की अनुमति नहीं दी।
