विश्वनाथ चाराली और पाभोई संच के 47 आचार्यों ने प्रशिक्षण लिया

विश्वनाथ चाराली और पाभोई संच के 47 आचार्यों ने प्रशिक्षण लिया
विश्वनाथ चाराली और पाभोई संच के 47 आचार्यों ने प्रशिक्षण लिया

विश्वनाथ (विभास ) । विश्वनाथ जिले पाभोई रोड के खेरबाड़ी प्राथमिक विद्यालय में आज एकल अभियान तेजपुर अंचल के अंतर्गत चाराली तथा पाभोई संच के आचार्य – आचार्या का पांच दिवसीय आवासीय अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ । चाराली संच के विशेष सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय अभ्यास वर्ग के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित से हुआ । जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विश्वनाथ नगर कार्यवाह अपूर्व कुमार दास, चाराली संच अध्यक्ष बिराज कुर्मी, भाजपा विश्वनाथ जिला साधारण सचिव रातुल नाथ, कल्याण आश्रम असम विश्वनाथ जिला के सांगठनिक मंत्री सोमराम भगत, कल्याण आश्रम असम के विश्वनाथ जिला अंशकालिक कार्यकर्ता संतोष कुमार महतो, खेरबाड़ी प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तुलसी शाह के उपस्थित में किया गया। इस आवासीय अभ्यास वर्ग में बौद्धिक, सत्र तथा प्रशिक्षक के रूप में क्रमशः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्वनाथ जिला मुख्य मार्ग प्रमुख डॉ. सरजीत दास, विश्वनाथ जिला बौद्धिक प्रमुख दीपांकर देवनाथ, उत्तर असम प्रांत के धर्मजागरण प्रमुख योगेश शास्त्री, प्रचारक कार्तिक गढ़, समाजिक कार्यकर्ता मृदुल हाजरिका, फिरोज दलै, मिथिला मुंडा, सुषमा जी, पाभोई संच सदस्य अनिल तांति उपस्थिति थे। इस कार्य को संपन्न करने के लिए स्वागत समिति बनाए गए जिसमें अध्यक्ष रबिन भूमिज, सचिव हनसिंग रंग्पी और सदस्य – सदस्या के देखरेख में अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ।

विश्वनाथ चाराली और पाभोई संच के 47 आचार्यों ने प्रशिक्षण लिया
विश्वनाथ चाराली और पाभोई संच के 47 आचार्यों ने प्रशिक्षण लिया