
गुवाहाटी (हिंस) । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) गुवाहाटी की ओर से आज बताया गया है कि विहिप की गुवाहाटी महानगर जिले की एक महत्वपूर्ण पूर्ण बैठक पिछले दिनों पानबाजार मुख्य कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में 12 प्रखंडों के अध्यक्ष और सचिवों सहित महानगर जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सबिन राजखोवा ने की, जबकि सचिव रतुल डेका ने बैठक का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए संगठन को और मजबूत करने की योजनाओं को सामने रखा । गुवाहाटी विभाग के सचिव चंदन राभा ने आगामी छह महीनों की कार्ययोजना प्रस्तुत की। गुवाहाटी महानगर जिला प्रचार सचिव मुकुटेश्वर गोस्वामी ने सोमवार को बताया कि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक पूरे उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में राम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
