
पूर्वी चंपारण ( हिंस) । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की बैठक गुरुवार को मोतिहारी शहर के हनुमान गढी स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता हुई। बैठक में 30 मार्च को धूमधाम से हिंदू नव वर्ष मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस अवसर पर मठ मंदिर घरों और चौक चौराहो पर भगवा ध्वज लगाया जाएगा। शहर के सभी चौक-चौराहो पर नव वर्ष का बैनर लगाया जायेगा। इसके साथ ही बैठक में आगामी 5 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर हनुमान गढी हनुमान मंदिर के प्रांगण में धर्म सभा के आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया। इसके साथ ही रामनवमी पर हनुमानगढ़ी से एक विशाल शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी। जो शहर में भ्रमण करेगा। मौके पर विहिप के बिहार- झारखंड के क्षेत्र के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने लोगों से निवेदन किया कि 30 मार्च को हिंदू नव वर्ष है इस दिन सभी घरो पर भगवा धवज लगाए और घरों में मिष्ठान भोजन बनाये। साथ ही इन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को हनुमान गढी हनुमान मंदिर में अधिक संख्या में पहुचकर शोभा यात्रा में भाग ले क्योंकि भगवान राम इस देश के आदर्श है और हम पूरे भारत वासियों को उनके आदर्श पर चलना चाहिए। बैठक में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन के लिए समिति का भी गठन किया गया। जिसमे कार्यक्रम प्रमुख संजय पटेल तथा आयोजन समिति सदस्य धर्मेन्द्र सर्राफ उद्धेश्य गुप्ता जिला उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव देवेन्द्र कुमार सिंह तथा हैंमत कुमार को बनाया गया है। बैठक में मुख्य रूप से अंकित कुमार राहुल सिंह धर्मेन्द्र कुमार अवनीश कुमार सिंह बीगन दास गुडू सिंह सुमित कुमार अर्जुन मिश्रा आशुतोष कुमार आनंद प्रकाश राजन तिवारी शेखर पांडेय रतनेश सिंह सचिन कुमार सहित बड़ी संख्या में विहिप कार्यकर्ता उपस्थित थे।
